पीएम मोदी के नामांकन के लिए वाराणसी पहुंचे अमित शाह, सीएम योगी संग मां गंगा से लिया बीजेपी की जीत का आशीर्वाद

गृहमंत्री अमित शाह के साथ वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व बीजेपी संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को नामांकन करेंगे। तीसरी बार पीएम मोदी के वाराणसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होने को लेकर बीजेपी ने प्रचार तेज कर दिया है। वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन से पहले 13 मई को होने वाले रोड शो और नामांकन में प्रस्तावको के साथ चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह के साथ वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व बीजेपी संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। वाराणसी पहुंचने के पश्चात सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के साथ गृहमंत्री अमित शाह दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में शामिल हुए। मां गंगा की आरती में मंत्रमुग्ध हुए गृहमंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को लेकर मां गंगा से आशीर्वाद लिया। वही गंगा आरती के बाद दशाश्वमेध घाट पर चल रहे ड्रोन शो को देखा। गंगा नदी के ऊपर आकाश में हजारों की संख्या में ड्रोन के माध्यम से काशी में विगत 10 वर्षो में हुए विकास कार्यों की झांकी को प्रदर्शित किया गया।

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती और ड्रोन शो को देखने के पश्चात गृहमंत्री अमित शाह सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी में लोकसभा चुनाव को लेकर बने बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय पहुंचे। केंद्रीय कार्यालय में गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम मोदी के होने वाले नामांकन से पहले रोड शो की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार संगठन के पदाधिकारियों ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर स्थित भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा से बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक पीएम मोदी के रोड शो का पूरा खाका गृहमंत्री अमित शाह को बताया। वही नामांकन के दिन पीएम मोदी के बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन -पूजन और प्रस्ताको के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है, कि इस बार भी पीएम मोदी के प्रस्तावकों के नाम पर गृहमंत्री अमित शाह ने अंतिम मुहर लगाया है।

गौरतब है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन के लिए 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे। वाराणसी में 13 मई की शाम पीएम मोदी रोड शो कर जनता से प्रचंड जीत का आशीर्वाद मांगेंगे। पीएम मोदी के करीब 5 किलोमीटर के इस रोड शो को ऐतिहासिक रोड शो बनाने के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी वाराणसी में बीएचयू के सिंह द्वार से रोड शो शुरू करेंगे। सबसे पहले पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर रोड शो करते हुए बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम के द्वार पहुंचेंगे।

रोड शो के समाप्ति के बाद पीएम मोदी बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन -पूजन करेंगे। वही 14 मई को गंगा सप्तमी के दिन नामांकन से पहले पीएम मोदी बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन -पूजन कर बाबा काल भैरव से जीत का आशीर्वाद लेकर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उनके प्रस्तावकों के अलाव एनडीए गठबंधन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button