लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक ऐतिहासिक दिन…’वन नेशन वन इलेक्शन’ पर रिपोर्ट आने पर बोले अमित शाह

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि, लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने के लिए कहा गया है।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने बृहस्पतिवार को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप दी। रिपोर्ट में समिति ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं चुनावों को एक साथ कराने की सिफारिश की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित इसे ऐतिहासिक बताया।

उन्होंने ट्वीट किया, “यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक ऐतिहासिक दिन है। राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में वन नेशन वन इलेक्शन पर उच्च स्तरीय समिति ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष अपनी रिपोर्ट सौंपी।”

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है, लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट में लोकसभा चुनाव के 100 दिन के अंदर स्थानीय चुनाव कराने की बात कही गई है। रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के चार पूर्व मुख्य न्यायाधीश- न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े और न्यायमूर्ति यूयू ललित की पैनल ने लिखित प्रतिक्रिया दी। सभी एक साथ चुनाव कराने के पक्ष में हैं। 

Related Articles

Back to top button