कफ सिरप सिंडिकेट की अहम कड़ी अमित टाटा ने पुलिस पूछताछ में उगले कई राज

वाराणसी : कफ सिरप तस्करी के बड़े सिंडिकेट का अहम सदस्य अमित टाटा ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले राज उगले हैं। अमित ने खुलासा किया कि गैंग लीडर शुभम जायसवाल, जो नशे के कारोबार का सरगना है, दुबई में छिपा हुआ है और वह फेसटाइम के जरिए अपने गैंग के बाकी मेंबर्स के संपर्क में है। शुभम के साथ उसका परिवार और दोनों पार्टनर गौरव जायसवाल और वरुण सिंह भी दुबई में ही मौजूद हैं।

अमित टाटा ने कबूला है कि फर्जी फर्मों के सहारे करोड़ों रुपए कीमत के कफ सिरप मंगवाए गए और उसे तस्करी करके बांग्लादेश भेजा गया है। बड़े पैमाने पर GST चोरी भी की गई। करीब 100 फर्मों के जरिए पूरा सिंडिकेट चल रहा था।

शुभम जायसवाल का CA तुषार सभी फाइनेंशियल डील खुद हैंडल करता था। उसके साथ आजमगढ़ के विकास सिंह भी शामिल है। अमित टाटा ने कबूला कि गाजियाबाद में गैंग मेंबर विभोर राणा की गिरफ्तारी के बाद ही शुभम यहां से फरार हो गया लेकिन सबके सम्पर्क में है।

Related Articles

Back to top button