
Desk : फिल्म “डॉन” के प्रसिद्ध गाने “छोरा गंगा किनारे वाला” को तो आपने सुना ही होगा, लेकिन अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन “छोरा सरयू किनारे वाला” कहलाएंगे। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने रामनगरी अयोध्या में 20 विस्वा जमीन खरीदी है। यह भूमि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से ली गई है, और इसकी कीमत लगभग 86 लाख रुपये बताई जा रही है।
मुंबई बेस्ड द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप ने यह जमीन उन्हें बेची है, और दिलचस्प बात यह है कि अमिताभ बच्चन इस ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। माना जा रहा है कि उन्हें यह जमीन सस्ती दर पर दी गई है, जिससे ग्रुप को उनके नाम से फायदा होगा।
राम मंदिर से 7 किमी दूर खरीदी जमीन
अयोध्या के तिहुरा माझा क्षेत्र में स्थित यह जमीन राम मंदिर से करीब 7 किलोमीटर दूर है। इसकी रजिस्ट्री 31 जनवरी 2025 को सब-रजिस्ट्रार सदर कार्यालय में हुई थी। हालांकि, इससे पहले भी अमिताभ बच्चन के द्वारा अयोध्या में जमीन खरीदने की चर्चा थी, लेकिन तब रजिस्ट्री नहीं हुई थी।
समाज सेवा के लिए भी खरीदेंगे और जमीन
सूत्रों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप से और भी 20 विस्वा जमीन खरीद सकते हैं। यह जमीन समाज सेवा के उद्देश्य से होगी, जहां वे एक वृद्धाश्रम बनाने की योजना बना रहे हैं।
अयोध्या में रियल एस्टेट बूम
अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप अयोध्या में बड़े स्तर पर प्लॉटिंग और डेवलपमेंट का काम कर रहा है। देश-विदेश से जो लोग अयोध्या में जमीन खरीदने के इच्छुक हैं, उनके लिए यह ग्रुप जमीन उपलब्ध करा रहा है।
अब अमिताभ बच्चन सिर्फ मुंबई के ही नहीं, बल्कि अयोध्या के भी निवासी कहलाएंगे।