
मुंबई : भारत और श्रीलंका के बीच आज आईसीसी वर्ल्डकप का 33वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारतीय लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारतीय पेस बैटरी के आगे नहीं टिक सकी और सिर्फ 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत के तेज गेंदबाज मो.शमी ने 5 विकेट सिराज ने 3 और बुमराह और जडेजा ने एक एक विकेट अपने नाम किया.
मुंबई
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 2, 2023
➡टीम इंडिया की श्रीलंका पर धमाकेदार जीत
➡श्रीलंका की पूरी टीम 55 रन पर ऑलआउट
➡भारतीय गेंदबाजों की आंधी में श्रीलंका धराशायी
➡'अमरोहा एक्सप्रेस' ने फिर कहर बरपाया
➡मो.शमी ने 5, सिराज ने 3 विकेट लिए
➡अमरोहा एक्सप्रेस ने आधी टीम को पवेलियन भेजा
➡श्रीलंका के 5… pic.twitter.com/pHTEM23oBw
भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया और इसके साथ भारत ने श्रीलंका पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत और श्रीलंका की टीम वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने थी । भारत के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 357 रन बनाए और श्रीलंका को 358 रन का लक्ष्य दिया। वहीं भारत के 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। बता दें, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था.









