Trending

स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा! नोडल अधिकारी के ड्राइवर ने झोलाछाप से ली रिश्वत, वीडियो वायरल

अमरोहा में बड़ा खुलासा! स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी के ड्राइवर ने झोलाछाप से रिश्वत ली तो वायरल वीडियो ने पकड़वा दिया। DM ने तुरंत ड्राइवर को सस्पेंड किया। जानें कैसे खुला भ्रष्टाचार का पूरा नेटवर्क?

Amroha Health Department Video Viral: सरकारी सिस्टम में बैठे कुछ लोग जिम्मेदारियों को सेवा नहीं, मौका समझते हैं। अमरोहा से आया एक नया वीडियो स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलता दिख रहा है। रिश्वतखोरी का ये मामला सिर्फ एक ड्राइवर तक सीमित नहीं है.. सवाल पूरे सिस्टम पर उठ रहे हैं। आखिर कब थमेगा स्वास्थ्य विभाग में घोटालों का खेल? आइए जानते हैं क्या हैं पूरा मामला….. ?

क्या हैं पूरा मामला?

अमरोहा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय से जुड़ा मामला है, जहां नोडल अधिकारी डॉ. शरद के ड्राइवर प्रदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में प्रदीप एक झोलाछाप डॉक्टर से खुलेआम रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह कोई पहली शिकायत नहीं थी। ड्राइवर प्रदीप पर पहले भी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही थीं, लेकिन इस बार जब वीडियो सार्वजनिक हुआ, तो प्रशासन को मजबूरन सख्त कदम उठाने पड़े।

DM का कड़ा एक्शन

जैसे ही मामला जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल सख्त निर्देश दिए। DM की फटकार के बाद CMO डॉ. एसपी सिंह ने एक जांच कमेटी का गठन किया और रिश्वत लेते पकड़े गए ड्राइवर को तत्काल उसकी मूल तैनाती – एम्बुलेंस सेवा – पर भेज दिया गया।

CMO कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय स्तर पर निगरानी और पारदर्शिता बढ़ाने की बात कही जा रही है।

लोगों की जान से खिलवाड़

स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता की ज़रूरत हैं, और जब उसी विभाग में भ्रष्टाचार खुलेआम हो, तो सवाल उठना लाज़मी है। झोलाछाप डॉक्टरों से पैसे लेकर उन्हें खुली छूट देना न सिर्फ सिस्टम की नाकामी है, बल्कि लोगों की जान से खिलवाड़ भी।

Related Articles

Back to top button