Amroha Loksabha: अमरोहा में कई चेहरे मैदान में, इस बार क्या बदलेगा सियासी समीकरण?

लोकसभा चुनाव का सियासी जंग अब शुरु हो गई है. उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा.

डिजिटल स्टोरी- लोकसभा चुनाव का सियासी जंग अब शुरु हो गई है. उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. जिसमें अमरोहा मेरठ,बागपत,गाजियाबाद,गौतमबुद्ध नगर.बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं.

सबसे पहले बात करतें है अमरोहा लोकसभा सीट की….

अमरोहा शहर का नाम आम और रोहू को मिलाकर पड़ रहा है. क्योंकि इन दोनों ही चीजों का उत्पाद इस छोटे से शहर में सबसे ज्यादा होता है. 70% मुस्लिम आबादी वाले इस शहर में कई ऐतिहासिक इमारतें है.

खास बात ये कि अमरोहा में ढोलक का कारोबार सदियों पुराना है. यहां की ढोलक और तबले अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी अपना जादू बिखेरते हैं.

इसी अमरोहा में अब सियासी लड़ाई देखने को मिलेगी. भाजपा ने यहां से तीसरी बार कंवर सिंह तंवर पर भरोसा जताया है. वहीं विपक्षी खेमे की नजर दानिश अली पर टिकी हुई है. इसके अलावा बसपा के मुजाहिद हुसैन चुनावी मैदान में है.

अमरोहा लोकसभा के तहत पांच विधानसभा सीटें अमरोहा, हसनपुर, धनौरा, नौगावां सादात और गढ़मुक्तेश्वर हैं. इसमें अमरोहा और नौगावां सादात मुस्लिम बहुल हैं. धनौरा सीट एससी के लिए आरक्षित है. यानी इस क्षेत्र में दलित वोटरों का भी प्रभावी असर है. जाट, गुर्जर, सैनी, खडगवंशी जैसी पिछड़ी जातियों का भी प्रभाव है.

सियासी जानकारों की माने तों बसपा ने अमरोहा से अपने मुस्लिम कार्ड को खेल दिया है,जिससे विपक्षी गठबंधन और बीजेपी को वोटों का नुकसान होना तय माना जा रहा है.यानी वोट कट जाएंगे.

खैर दूसरे चरण में भी उत्तर प्रदेश में जो मुकाबले होंगे वो काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाले है.

Related Articles

Back to top button