
डिजिटल स्टोरी- इन दिनों प्रेमी जोड़ों का भागना और प्रेमी जोड़ों का एक दूसरे को धोखा देना…..आम सी बात हो गई….प्रेमी जोड़े एक दूसरे से फिल्मी स्टाइल में इंतकाम लेने में भी पीछे नहीं रह गए है…..ऐसा हम क्यों कह रहे है…चलिए आपको बताते हैं….दरअसल, उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं।
रहरा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक हरिओम ने प्रेमिका के शादी के दबाव से तंग आकर एक अजीबो-गरीब साजिश रच डाली। बता दें कि हरिओम ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और अपने ही परिवार से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर डाली….
इस मामले में परिजनों को जैसे ही अपहरण की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी…पुलिस ने जांच शुरू की तो साजिश की परतें खुलने लगीं। तकनीकी सर्विलांस के जरिए पुलिस ने हरिओम को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह प्रेमिका के दबाव से परेशान था और उससे छुटकारा पाने के लिए यह ड्रामा रचा। यह मामला न केवल रिश्तों की जटिलता को दर्शाता है, बल्कि कानून का गलत इस्तेमाल करने पर अंजाम क्या होता है, इसका भी सबक देता है……..









