अमूल दूध के दामों में 2 रूपये/ लीटर की बढ़ोतरी, नई कीमते आज से लागू!

दिल्ली: अमूल ने एक फिर से लोगो को महंगाई का झटका दिया है. अपने सभी प्रकार के दूधों के दामों में अमूल ने 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है. अमूल का कहना है कि ये बढ़ोत्तरी सिर्फ 4 प्रतिशत है जो महंगाई के दर से बेहद कम है. अब अमूल गोल्ड 30 रुपए में आधा लीटर मिलेगा तो अमूल ताज़ा 24 रुपए में आधा लीटर मिलेगा. अमूल शक्ति 27 रुपए में आधा लीटर मिलेगा.


ये नई कीमते आज से लागू हो गई. बता दे कि गुजरात कापरेटिव दूध गुजरात कॉपरेटिव दूध मार्केटिंग एसोसिएशन ने एक वर्ष में दो बार दूधो के दाम में बढ़ोतरी की है. इससे पहले जुलाई 2021 में अमूल ने दूध के दामों को बढ़ाये थे. करीब 8 महीने बाद अमूल ने एक बार फिर से दूधो के दामों में इजाफा किया है. कम्पनी का कहना है कि एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन, पशु आहार की लागत में वृद्धि के कारण दूध उत्पादन खर्च में वृद्धि हुई है और इस प्रकार संचालन की कुल लागत में वृद्धि हुई है.
गौतलब है कि डेरी के और किसी उत्पाद में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है. सिर्फ दूधो के दामों में इजाफा हुआ है.

Related Articles

Back to top button