
दिल्ली- कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर देशभर प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है.देशभर में डॉक्टरों का खूब आक्रोश दिखाई दे रहा है. सड़कों पर उतरकर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर न्याय की मांग कर रहे है.
इसी मामले पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.सुधांशु त्रिवेदी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी का इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला किया.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सबूत मिटाने की कोशिश की गई.ममता सरकार के संरक्षण में हिंसा हुई. ये घटना नहीं मानसिकता है.
सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल और अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि दो लड़के आखिर चुप क्यों हैं? कोलकाता रेपकांड पर कांग्रेस चुप है. सपा अपराधियों को संरक्षण देती है.









