
Uttar- Pradesh : जालौन में शुक्रवार को इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने मानसिक रूप से महिला द्वारा प्रताड़ित करने से परेशान आ गए, और अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर खुद की जान दे दी थी। वीडियों में महिला सिपाही थाना प्रभारी के रूम से बाहर आती हुई देखी गई थी।
बता दे कि महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा और थाना प्रभारी अजय राय में अवैध संबंध थे। जिसको लेकर सामने आया है कि अरुण ने मीनाक्षी को 3 लाख का हार भी गिफ्ट किया था और मीनाक्षी के पास से 3 मंहगे मोबाइल फोन भी पाए गए है। वहीं मीनाक्षी का सारा खर्च थाना प्रभारी अरूण राय उठाते थे।
जांच करने पर पता चला कि वर्तमान में मीनाक्षी 10 दिन से छुट्टी पर थी, और वह घर न जाकर अरूण के साथ में ही रह रही थी।
बता दे कि अरूण राय मीनाक्षी से पीछा छुड़ाना चाह रहे थे, जिसपर मीनाक्षी ने 25 लाख की डिमांड की थी। सूत्रों की माने तो मीनाक्षी के मोबाइल फोन में अरूण के प्राइवेट वीडियों थे जिनको वायरल करने की धमकी से अरूण को ब्लैक मेल करती थी।
इससे पहले भी पीलीभीत में मीनाक्षी का संबंध मोहित नाम के सिपाही से था, जिसके चलते मोहित पर FIR किया था। सूत्रों के अनुसार अरूण की पत्नी प्रेम संबंध के बारे में जानती थी। पुलिस मीनाक्षी को हिरासत में रखते हुए पूछताछ कर जांच पड़ताल में लगी हुई है।









