अनंत और राधिका मनाएंगे लक्जरी क्रूज़ पर अपना दूसरा प्री-वेडिंग बैश, मेहमान हुए इटली के लिए रवाना

अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग बैश 28 से 30 मई के बीच एक लक्जरी क्रूज में मनाया जाएगा. यह क्रूज इटली से दक्षिण फ्रांस तक 4380 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा. पूरा उत्सव अंतरिक्ष-थीम पर आधारित होने वाला है।

भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का विवाह राधिका मरचेंट के साथ इस साल जुलाई में लंदन में होने की सुर्खियां हैं. इस साल मार्च में गुजरात के जामनगर में उनका पहला प्री-वेडिंग बैश 1250 करोड़ रूपये के खर्च के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग बैश 28 से 30 मई के बीच एक लक्जरी क्रूज में मनाया जाएगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो लक्जरी क्रूज पर होने वाले इस आयोजन के लिए 800 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही 500 से अधिक हॉस्पिटेलिटी स्टाफ भी क्रूज़ में मौजूद रहेंगे. यह क्रूज इटली से दक्षिण फ्रांस तक 4380 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा. बतादें , पूरा उत्सव अंतरिक्ष-थीम पर आधारित होने वाला है.

इसी बीच बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने भतीजे निर्वाण खान के साथ स्पेन के लिए रवाना हो गए हैं . रणबीर और आलिया भी अपनी बेटी राहा के साथ समारोह के लिए निकल पड़े हैं. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी ज़ीवा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर इटली के लिए रवाना होते नज़र आए. रणबीर सिंह को भी अकेले एयरपोर्ट पर देखा गया.

भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका मरचेंट के साथ जनवरी 2023 को करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में हुई थी.

Related Articles

Back to top button