
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। देश विदेश से नामी हस्तियों ने इस प्री वेडिंग कार्यक्रम में शिरकत किया । इस खास कार्यक्रम में फेमस सिंगर रिहाना ने अपने गानों से लोगों का दिन बना दिया।

अनंत की इस प्री वेडिंग में तीनों किंग खान शाहरुख, सलमान और आमिर खान तक ने धुआधार परफॉर्मेंस दिया। साथ ही इसके अलावा दिलजीत दोसांझ ने प्री वेडिंग में अपने सुपरहिट गानों की लड़ी लगा दी, जिस पर करीना से लेकर बाकी सेलेब्स ने जमकर डांस किया ।

लेकिन इन सभी में वो परफॉर्मेंस जो वहां पर आकर्षण का केंद्र बनी वह थी अनंत और राधिका का डांस परफॉर्मेंस । अपने प्री वेडिंग कार्यक्रम में इस रॉयल कपल ने ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’ पर डांस किया जिसका वीडियो खुब वायरल हुआ । वहीं इस खास ओकेजन पर अनंत अंबानी के पेरेंट्स भी कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ पर डांस किया। वहां पे मौजूद लोगों ने इस कपल की एनर्जी देख खुब सराहना की।









