Anant-Radhika Pre Wedding: बॉलीवुड सितारों ने लगाए ठुमके, मेहमानों को करवाया गया जंगल टूर, video viral

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आज तीसरा दिन है. पिछले दो दिनों में देश और दुनिया के फेमस सेलेब्रिटिजी यहां पर दिखाई दिए. प्री-वेडिंग में सितारों ने खूब चार चांद लगाया.

Anant-Radhika Pre Wedding:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आज तीसरा दिन है. पिछले दो दिनों में देश और दुनिया के फेमस सेलेब्रिटिजी यहां पर दिखाई दिए. प्री-वेडिंग में सितारों ने खूब चार चांद लगाया.

पॉप सिंगर रिहाना से लेकर बॉलीवुड के किंग खान, सलमान खान,आमिर खान तीनों एक साथ मंच शेयर करते हुए दिखाई दिए.

बता दें कि पहली थीम टस्कर ट्रेल्स, जिसमें मेहमानों के लिए दोपहर में लंच का प्लान किया गया. शाम को दूसरा इवेंट होगा, जिसकी थीम हस्ताक्षर थी. रात में इस इवेंट में गेस्ट्स के लिए डांस और सॉन्ग परफॉर्मेंस थी.

इसी के साथ दोपहर में मेहमानों को जंगल टूर कराया गया और रात में परफॉर्मेंस हुई.मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्स जैसे कई विदेशी मेहमान पारंपरिक भारतीय परिधान में नजर आए थे.

अंबानी परिवार से लेकर जितने भी दिग्गज कलाकार है,इंडियन डिजाइनर के शानदार कपड़े को पहने हुए दिखाई दे रहे थे.

बहरहाल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग से जुड़ी कई तस्वीरें, वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.और लोग इस लैविश शादी से जुड़ी नई जानकारियों को जानने के लिए
सोशल मीडिया पर बार- बार जा रहे है.

Related Articles

Back to top button