आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली है। शुक्रवार यानी 12 जुलाई को दोनों सात फेरे लेने वाले हैं। इस अवसर पर देश-दुनिया की कई चर्चित हस्तियां इस भव्य समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। जिसको मध्यनजर रखते हुए सभी इंतजाम बेहद खास तरीके से किये गए हैं। इन हस्तियों में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन तमाम हस्तियों पर…
दरअसल, आज यानी 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी शुरू हो रही है। जिसके लिए उनका पूरा परिवार आयोजन में जूता हुआ है। इस भव्य समारोह के लिए एक ड्रेस कोड भी लागू किया गया है जो भारतीय पारंपरिक है। इसके बाद 13 जुलाई को अंबानी परिवार शुभ आशीर्वाद का दिन मनाएगा और फिर 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होगा। ख़बरों के मुताबिक़ इन सभी समारोह का आयोजन बीकेसी में किए जाएंगे।
अब बात करते हैं इस भव्य समारोह में सम्मिलित होने वाले दिग्गजों के बारे में
बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड के इन दिग्गजों का नाम हैं शामिल
बता दें, अनंत और राधिका की शादी का माहौल कई दिग्गज सितारों से सजी होगी है। जिसमे WWE के स्टार खिलाड़ी जॉन सीना का नाम भी शामिल है। आज इस समारोह में उनको ब्लू कलर के आउटफिट में देखा गया, जहां उन्होंने मीडिया को पोज भी दिया। इसी के साथ इस शादी समारोह में जैकी श्रॉफ के साथ ही अन्य बॉलीवुड सितारों के भी शामिल होने की उम्मीद है। जिसमें तीनों खान (सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान) के साथ अदाकारा प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ, विक्की कौशल संग कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह और जान्हवी कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों के नाम शामिल हैं।
अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत की शादी में न सिर्फ फ़िल्मी कलाकार बल्कि कई राजनीतिक नेता और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। इनमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एन चंद्रबाबू नायडू, नारा लोकेश, पवन कल्याण, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, केटी रामाराव, शिवराज सिंह चौहान, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, कपिल सिब्बल और सचिन पायलट जैसे नाम शामिल हैं।
अब तक इन लोगों ने दर्ज कराइ अपनी उपस्थिति
- अनन्य पांडेय और शनाया कपूर ने बिखेरा अपना जलवा
अनंत – राधिका के शादी समारोह में यलो कलर के लहंगे में अनन्या पांडे नजर आईं। वहीं , शनाया कपूर भी ब्लू और गोल्डन लहंगे में कहर ढाते नजर आईं। इसी के साथ बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा ने भी जलवे बिखेरें।
- अभिनेत्री सारा अली खान और उनके भाई संग खुशी कपूर
इस ख़ुशी के मौके पर सैफ अली खान की बेटी अभिनेत्री सारा अली खान भी अपने भाई इब्राहिम अली और जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर के साथ नजर आई।
- संजय दत्त संग धोनी और उनका परिवार भी पहुंचा
इस भव्य शादी में अभिनेता संजय दत्त और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है।
- साउथ जगत के इस दिग्गज ने लगाया चार चाँद
अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए रजनीकांत भी वेन्यू पर पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी शामिल हुआ है।