केजरीवाल की गिरफ्तारी से कार्यकर्ताओं में रोष, होगा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

बता दें कि केजरीवाल के गिरफ्तार होते ही आज आम आदमी पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.

दिल्ली– दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके है.देर रात ईडी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया.केजरीवाल के गिरफ्तार होते ही आप नेताओं के साथ गठबंधन के नेताओं में रोष दिखाई दिया.सभी नेताओं ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए खूब निशाना साधा.दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में आज केजरीवाल की सुनवाई हो सकती है.

बता दें कि केजरीवाल के गिरफ्तार होते ही आज आम आदमी पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.इस प्रदर्शन में आप के बड़े नेता भी शामिल होंगे.आप नेतागोपाल राय ने कहा कि लंबी कुर्बानी के बाद इस देश को संविधान मिला था और उसने जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया था, लेकिन आज पूरा देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद पीएम मोदी ने प्रचंड बहुमत से चुने हुए मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया है.

आप नेताओं की ओर से कहा गया कि बीजेपी अगर सोचती है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके AAP को खत्म कर देंगे, विपक्ष को डरा देंगे, तो वे गलत हैं. इस लड़ाई को सब मिलकर लड़ेंगे. हमने निर्णय लिया है कि बीजेपी मुख्यालय पर इस गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन देशभर में किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button