World Cup Final 2023: टीम इंडिया के हार का गुस्सा उतारा टीवी पर, पटक के किया चकनाचूर

World Cup Final 2023: टीम इंडिया के हार का गुस्सा उतारा टीवी पर, पटक के किया चकनाचूर

World Cup Final 2023: भारतीय टीम को विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार जाएगी इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। इस हार के बाद फैंस में काफी रोष है। क्रिकेट प्रेमियों के विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और लखीमपुर खीरी में टीम इंडिया की हार से नाराज क्रिकेट प्रेमियों ने टीवी को ही तोड़ डाला। इस दौरा सभी की आंखों में आंसू थे।

इस विश्वकप में जिस तरह से भारतीय टीम जिस फार्म चल रही थी उससे लग रहा था कि इस बार विश्व कप भारत की झोली में आने वाला है। सभी क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न के इंतजाम भी कर लिए थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जिससे क्रिकेट प्रेमियों में निराशा छा गया। टीम इंडिया की हार के बाद अलीगढ़ में एक प्रशंसक ने तो टीवी ही तोड़ दिया। बोला भारतीय टीम की हार से मेरी आत्मा रो रही है।

क्रिकेट प्रेमियों ने क्या कहा?

अलीगढ़ में टीवी तोड़ने वाले प्रदीप वार्ष्णेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिली तमन्ना थी की भारत विश्व कप जीते। लेकिन 140 करोड़ भारतीयों का सपना टूट गया। इतना दुख जीवन में कभी नहीं हुआ था, जितना आज हो रहा है। जो होना था वो हो गया, लेकिन गुस्सा कहीं न कहीं तो उतारना था। इस लिए टीवी पर ही उतार दिया।

लखीमपुर खीरी में टीवी तोड़ने वाले सचिन मीडिया से बताया कि, आज बहुत अच्छा मैच था, लेकिन टीम इंडिया का दुर्भाग्य था कि हम विश्वकप नहीं जीत सके। उम्मीद था कि इंडिया टीम ने जैसे पिछला 10 मैच जीती थी, वैसे ही 11वां भी जीतेगी लेकिन ऐेसा नहीं हुआ। यही कारण था कि हमने टीवी तोड़ दिया। बता दें कि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हरा दिया।

Related Articles

Back to top button
Live TV