
कभी-कभी छोटी-छोटी बाते इतनी आगे बढ़ जाती हैं कि लोग जान भी लेने से नहीं हिचकते हैं। ऐसी ही ए खबर बिहार से आ रही है। जहां सिर्फ एक ग्लास दूध के लिए पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इतनी छोटी सी बात इतना आगे बढ़ सकता है।
पत्नी ने पति से गुस्से में पूछा कि मेरे हिस्से की दूध से चाय क्यों बनाई, चाय पीनी थी तो बाजार से दूध लाते। बस इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। महिला ने जिस लहजे में अपनी बात कही, जिससे पति नाराज हो गया। उसने पत्नी से कहा कि यहां परिवार के लोग मौजूद हैं, इस तरीके से बात मत किया करो। इस बात से गुस्साई पत्नी ने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर तक अंदर से कुछ आहट नहीं आने पर परिजनों ने आवाज लगाया और दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद पति खिड़की के जरिए कमरे के अंदर पहुंचकर देखा तो सन्न रह गया।
यह पूरा मामला संदेश थाना क्षेत्र के देउवार गांव की है। जहां महिला ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मामले की छानबीन शुरू कर दी है।









