
Desk : राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने देहरादून में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मां से मुलाकात की. सीएम योगी के मां से भेंटकर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उनका आशीर्वाद लिया.

आपको बता दें कि पंचूर गांव यमकेश्वर में पहुंचकर अनिल बलूनी ने सीएम योगी की मां से मुलाकात की. ऐसे में अनिल बलूनी उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार अभियान की कमान संभाल रहे है.

ऐसे में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि “आज प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री और पंचूर गांव यमकेश्वर में जन्में संत योगी आदित्यनाथ की मां से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. सनातन संत परंपरा की सेवा को समर्पित देवभूमि की इस महान माता के पुत्र योगी द्वारा लोकतंत्र की सेवा भी प्रमाणिक रूप से जारी है.