नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज डोभ श्रीकोट पहुंच अंकिता के पीड़ित परिवार से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने परिवार को विश्वास में लेते हुए कहा कि अंकिता की लड़ाई को लड़ने के लिए भी उनके परिवार के साथ मिलकर पूरी तरह से तैयार हैं।
उन्होने कहा कि हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक वे अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए उनके साथ हर समय उपलब्ध रहेंगे। वही गणेश गोदियाल ने कहा कि साक्ष्यों के साथ प्रशासन द्वारा छेड़छाड़ की गई है। इसलिए हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि प्रदेश सरकार सीबीआई जांच कर अंकिता के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी द्वारा जांच की गई तो प्रदेश सरकार के इशारों में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा सकता है।