सिद्धार्थनगर में ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का ऐलान, ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार..

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर लगाया है।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 6ठवें चरण का मतदान जारी हो चूका है। ये चुनाव UP के 14 सीटों पर हो रहा है। ऐसे में आपको आज हर जगह से कई मुद्दे सुनने को मिल जायेंगे। कहीं से पत्रकार खदेड़े जा रहे हैं तो किसी गाँव में सांसद को घुसने नहीं दिया जा रहा है। कुछ ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर लोकसभा सीट से सामने आई है। जहां के गांव से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर लगाया है।

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत, सिसहना, पोखरा काजी, जमोती डीह, जमोता के ग्रामवासीयों ने गांव में बैनर-पोस्टर लगाकर “रोड नही तो वोट नही” का नारेबाजी कर डुमरियागंज लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि आज यानी शनिवार सुबह से वोटिंग जारी है। मगर इस लोकसभा क्षेत्र में लोगों के मतदान बहिष्कार के चलते लगभग डेढ़ घंटे बीतने के बाद अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है।

Related Articles

Back to top button