तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की फिल्म लूप लपेटा फरवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, तापसी ने भी फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि फिल्म डिजिटल मीडिया पर रिलीज होगी।
तापसी ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमे वह हाथों में बंदूक लिये है और ताहिर को बचाने के लिए उनका हाथ पकड़ने की कोशिश करती दिख रही हैं। तापसी ने फरवरी 2021 में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। और उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर भी साझा की थी। वहीं फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
लूप लपेटा आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित है और जर्मन फिल्म रन लोला रन का हिंदी रूपांतरण है। फिल्म में तापसी का नाम सावी है जबकि ताहिर, सत्या नाम के युवक का किरदार निभा रहे हैं। वहीं तापसी जल्द ही पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू में भी नजर आने वाली हैं।