राज स्टेट पब्लिक स्कूल में वार्षिक “कला एवं शिल्प प्रदर्शनी” का धूमधाम से हुआ आयोजन

लखनऊ : पारा रिंग रोड पर राज स्टेट पब्लिक स्कूल में वार्षिक कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का बड़े ही धूमधाम से आयोजन हुआ. इस मौके पर अतिथि के रूप में ड़ा0 अराधना मिश्रा (प्रिंसिपल सांइसटिस्ट, सी.एस.आई.आर) उपस्थित रही, वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में नरेन्द्र (आर.एल.बी.स्कूल ), स्मृति श्री (ब्राइट वे स्कूल ), राज बाबू रस्तोगी एवं मो0 शमीम उपस्थित रहें.

राज स्टेट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कला एवं शिल्प प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक माडल प्रस्तुत किया। विज्ञान के विभिन्‍न प्रयोगों की विस्तृत जानकारी भी दी, जिसको देखकर समस्त अतिथियों तथा सारे अभिवावकोने बच्चों की बहुत सराहना एवं प्रशंसा की.

ड़ा0 अराधना मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यें बच्चें कल देश के उज्जवल भविष्य हैं। विद्यालय के प्रबंधक राहुल राज रस्तोगी एवं प्रबंध निदेशिका आकोक्षा रस्तोगी ने स्मृति चिहन एवं पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि “कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी तथा हर छोटे बड़ें कार्यकम से बच्चों का चहुमुँखी विकास करना ही विद्यालय का प्रथम उदेश्य हैं।”

Related Articles

Back to top button