गोरखपुर के पूर्व विधायक और बाहुबली राजन तिवारी पर सोमवार को एक और केस दर्ज हुआ. दरअसल, पूर्व विधायक और बाहुबली राजन तिवारी की बीते 18 अगस्त को एक मामले में पेशी थी. पेशी के बाद कचहरी से निकलते समय जब पोलिसकर्मी राजन तिवारी को जिला कारागार ले जा रहे थे. इसी दौरान उसने सिपाहियों को गाली देना शुरू कर दिया.
बाहुबली राजन तिवारी ने पुलिसकर्मियों को डराने के साथ जान से मार देने की धमकी भी दी. इस पर कैंट थाने में तैनात सिपाही जय प्रकाश यादव, शरद, सौरभ और सुजीत ने थाना प्रभारी को तहरीर दी जिसके बाद पूर्व विधायक और बाहुबली राजन तिवारी के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया.
पेशी के बाद कचहरी से निकलते ही राजन तिवारी ने पुलिसकर्मियों से गाली देना शुरू कर दिया. जब सिपाहियों ने इसका विरोध किया तो बाहुबली राजन तिवारी ने कहा, “तुम लोग मुझे जेल ले जा रहे हो, निकलने के बाद किसी को छोडूंगा नहीं.” इसके बाद सरकारी वाहन के आगे-पीछे चल रहे माफिया राजन तिवारी के समर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई की नौबत आ गई.
राजन तिवारी के इस कृत्य के बाद कैंट थाने में तैनात कुछ सिपाहियों ने थाना प्रभारी को तहरीर दी जिसके बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर कैंट पुलिस ने केस दर्ज किया. बता दें कि गोरखपुर में बाहुबली राजन तिवारी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. गोरखपुर पुलिस ने माफिया राजन को लखनऊ से गिरफ्तार किया था जो नेपाल भागने की फिराक में था.
बहरहाल, पूर्व विधायक और बाहुबली राजन तिवारी की अपराध कुंडली में सरकारी कार्य में बाधा डालने और सिपाहियों को धमकी देने का एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है.