
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। शनिवार यानी 6 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक बुलाई थी। जहां उन्होंने इन उम्मीदवारों के नाम तय करते हुए लिस्ट जारी किया।

बता दें, कांग्रेस के तरफ से जारी इस लिस्ट में गोवा, मध्यप्रदेश और दादर की 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। जिसके तहत मध्यप्रदेश की ग्वालियर सीट से प्रवीण पाठक, मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार और खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है। इसके अलावा दादर एवं नगर हवेली पर पार्टी ने अजीत रामजीभाई महला पर अपना भरोसा जताया है।
वहीं, उत्तर गोवा से रमाकांत खलाप और दक्षिण गोवा से कैप्टन विरिआटो फर्नांडिस को टिकट दिया है। गौरतलब है कि, इस लिस्ट के तहत गोवा से मौजूदा कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा का टिकट काट दिया गया है। यह सूची कांग्रेस के उम्मीदवारों की 14वीं लिस्ट है।








