
लखनऊ: यूपी में विधान सभा चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद अब एमलसी चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. समाजवादी पार्टी ने आज अपने 5 और एमएलसी के प्रत्याशीयों के नाम की सूची जारी की है. सपा ने डा. कफील खान को देवरिया से प्रत्यासी बनाया है, वही बलिया से अरविन्द को, सीतापुर से अरुणेश कुमार को सपा ने प्रत्यासी बनाया है. गोंडा से भानु कुमार और गाज़ीपुर से भोलानाथ को सपा ने इस बार मैदान में उतारा है.
उत्तर प्रदेश में 36 सीटों के लिए एमएलसी चुनाव होने को है जिसके लिए 15 मार्च से 20 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. आज समाजवादी पार्टी ने अपने और 5 एमएलसी प्रत्यासियों कि सूची जारी की.
बता दे कि विधान सभा के चुनाव समाजवादी पार्टी ने करारी शिकस्त झेली है अब इसके तुरंत बाद सपा को एमलसी चुनाव में उतरना है,जो एक बड़ी जिम्मेदारी है.
➡सपा ने 5 और MLC प्रत्याशी घोषित किए
— भारत समाचार (@bstvlive) March 17, 2022
➡बलिया से अरविंद सपा के उम्मीदवार
➡सीतापुर से अरुणेश कुमार सपा प्रत्याशी
➡गोंडा से भानू कुमार सपा MLC प्रत्याशी
➡गाजीपुर से भोलानाथ सपा MLC प्रत्याशी
➡देवरिया से कफील खान सपा प्रत्याशी। #Lucknow
गौरतलब है कि इस चुनाव में भले ही जनता की सहभागिता सीधे तौर पर नही है लेकिन फिर भी प्रशासन के सामने इस चुनाव को कराने के लिए चुनौती बड़ी है. प्रसाशन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.बैलेट सिस्टम से होने वाले इस चुनाव में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका व नगर पंचायतों के सभासद, विधायक व सांसद मतदान करते हैं. वह वोट डालने से पहले अपने समर्थकों की राय भी लेते हैं. चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्यों कि इसे जितने वाला सीधे उच्च सदन में जाता है.एमएलसी के चुनाव 9 अप्रैल को है और मतों की गिनती 12 मार्च को होगी.