प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन में उत्तर प्रदेश नंबर वन बन गया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कायम कर लिया है। उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धी के लिए अवार्ड दिया है।प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन में राजकोट में आयोजित इंडियन हाउसिंग कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश को पहले अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
पीएम आवास योजना अर्बन में देश में यूपी को पहला स्थान मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजकोट में इंडियन हाउसिंग कॉन्क्लेव में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने अवॉर्ड रिसीव किया है। पीएम आवास योजना शहरी में आगरा अव्वल रहा है। पूरे देश में आगरा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आगरा को भी अवॉर्ड मिला है। डीएम आगरा नवनीत सिंह चहल को सम्मान मिला है। परियोजना अधिकारी मुनीश राज स्वरूप सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुजरात के राजकोट जिले में हुए सम्मान समारोह हुआ। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
मुख्य सचिव डी.एस मिश्रा ने किया ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को @PMAYUrban के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में चुने जाने के लिए मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से पुरस्कार प्राप्त करने पर बेहद खुशी हुई।” उन्होने कहा कि पुरस्कार मिलना अविस्मरणीय क्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना में यूपी को पहला स्थान मिला प्रदेशवासियों की ओर से मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।