सरहद पार करके आईं एक और सीमा हैदर…मोबाइल चैट के जरिए प्यार चढ़ा परवान, लेकिन बॉर्डर पर हुआ धोखा

बांग्लादेशी महिला पर भी प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा कि वो अपने प्रेमी से मिलने के लिए सरहद की सीमा को लांघकर करके मुरादाबाद आ गई.

मुरादाबाद- इन दिनों इस तरीके की खबरें बहुत ज्यादा सुर्खियों में हैं. जहां पर महिलाएं सात समंदर और सरहदें पार करके अपने प्रेमी से मिलने के लिए हिंदुस्तान चली आ रही है. अभी आपने पाकिस्तान की सीमा हैदर का किस्सा तो जरुर सुना होगा.ठीक उसी तरीके से एक बांग्लादेशी महिला को भी प्यार हो गया है.

बांग्लादेशी महिला पर भी प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा कि वो अपने प्रेमी से मिलने के लिए सरहद की सीमा को लांघकर करके मुरादाबाद आ गई. और हिंदु युवक के साथ पूरी रीति रिवाजों से शादी की. शादी के कुछ ही दिनों के अंदर बांग्लादेशी महिला अपने पति को लेकर वापस देश लौट गई.

बांग्लादेशी महिला की प्रेम कहानी…

मोबाइल चैट के जरिये बांग्लादेशी महिला जूली का प्यार परवान चढ़ा और भारत आई…शादी कर ली.और पति उसके छोड़ने के लिए बांग्लादेश बॉर्डर तक गया. लेकिन जूली को छोड़ने के बाद पति अजय वापस नहीं आया.

इसके बाद युवक की मां ने एसएसपी से मामले की शिकायत की. इसी बीच पीड़ित मां ने जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश के नंबर से युवक का फोन आया था. खुद को मुसीबत में बताकर मदद और पैसे मांग रहा.

इस मामले में ये भी कहा जा रहा है कि जूली ने बहाना बनाया था कि उसका वीजा खत्म हो रहा है तो पति से वापस घर छोड़ने की बात कही थी. और बाद में वीजा की समयसीमा को बढ़ाकर वापस लौटने की बात कही थी. लेकिन अजय बॉर्डर छोड़ने गया और वापस ही नहीं लौटा.

खैर अब इस पूरे मामले में पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. और पुलिस और खुफिया विभाग मिलकर मामले की गहनता से जांच करने में जुट गए है.

Related Articles

Back to top button