एक और द केरला स्टोरी… प्यार का जाल .. फोन में मिलें न्यूड वीडियो,फोटो,अश्लील चैट

उत्तर प्रदेश का रहने वाला नौशाद हिंदू नाम से सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर हिंदू लड़कियों को ब्लैकमेल करता था.. नौशाद और अमान नाम के दो...

उत्तर प्रदेश में बनी एक और द केरला स्टोरी … हिंदू नाम से सोशल मीडिया पर बनाई फेक आईडी… हिंदू लड़कियों को करने लगा ब्लैकमेल… अब पुलिस ने किया गिरफ्तार.. वैसे ये कोई नई बात नहीं हैं.. ऐसे मामले आए दिन आते ही रहते हैं.. ये मामला बरेली से आ रहा हैं… यहां उत्तर प्रदेश का रहने वाला नौशाद हिंदू नाम से सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर हिंदू लड़कियों को ब्लैकमेल करता था.. नौशाद और अमान नाम के दो युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हिंदू लड़कियों को अपना शिकार बनाया करता था. जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.. आरोप है कि दोनों शातिर बदमाश फर्जी सोशल अकाउंट और फेक आधार कार्ड का इस्तेमाल करके महिलाओं और लड़कियों की फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें परेशान किया करता था..

लड़कियां चिल्ला रही थी सरेआम

दरअसल ये मामला 19 सितंबर का है, जब थाना इज्जतनगर चौकी कर्मचारी नगर के पास दो लड़के और दो लड़कियां आपस में बात कर रहे थे.. लड़कियां बार-बार फोन दिखाकर गुस्से में चिल्ला रही थी.. इस दौरान आसपास खड़े लोग उनके पास आए और लड़कियों से पूछा कि आखिर क्या बात हुई.. लड़कियों ने डर से कुछ नहीं बताया और वहां से चली आईं.. इसके बाद लोगों ने दोनों लड़कों से उनका नाम पूछा तो दोनों ने अपना नाम राहुल और सतीश बताया.. इसपर लोगों को शक हुआ तो दोनों को पास के ही चौकी नगर थाने में लेकर गए..

8 फर्जी आधार कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद

जब थाने में दोनों से पूछताछ हुई तो खुलासा हुआ कि ये दोनों मुस्लिम समुदाय के लड़के हैं, केरल में बाल काटने का काम करते थे. केरल से मुंबई जाकर कई लड़कियों को फंसा चुके हैं.. जिनका नाम नौशाद, पुत्र बाबू अहमद और मान, पुत्र इनामु उरहमान बताया. जब तलाशी ली गई तो दोनों की जेब से हिंदू-मुस्लिम नाम के आधार कार्ड, फोटो और अलग-अलग आधार नंबर और वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 8 फर्जी आधार कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद किया.

मिलें अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग

इसके बाद मोबाइल की जब जांच की गई, तो दोनों के फोन से हिंदू-मुस्लिम नाम से 6 इंस्टाग्राम आईडी मिला, जिसमें उसने अलग-अलग महिलाओं से अश्लील चैट, वीडियो कॉलिंग करने के दौरान अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग भी पाई गई.. साथ ही फोन में कई लड़कियों के न्यूड वीडियो और फोटो भी मिले..

प्यार का मायाजाल, शिकार लड़कियां

वही पूछताछ में जानकारी मिली कि दोनों दरिंदे फर्जी आधार कार्ड बनाकर हिंदू और मुस्लिम लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाते थे… हिंदू समुदाय की लड़कियों के लिए वो हिंदू आधार कार्ड बनवाते थे. लड़कियों को ऐसे फंसाने के बाद वो लड़कियों के न्यूड और चैट करते हुए वीडियो बना लेते थे और बाद में फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे..

इज्जतनगर पुलिस ने दोनों युवकों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया हैं.. साथ ही दोनों से पूछताछ की जा रही हैं..

Related Articles

Back to top button