
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “परीक्षा पे चर्चा” के पांचवें संस्करण में दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत कर रहें है। जहां छात्र-छात्राएं एक-एक कर प्रधानमंत्री से सवाल कर रहे हैं और प्रधानमंत्री उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं। वही इस दैरान उन्होंने छात्रों से कहा की परीक्षा को लेकर बिल्कुल तनाव नहीं लेना है।
और परीक्षा को ही त्योहार बना लें। मन में तय करें कि परीक्षा जीवन का हिस्सा है। और हमारी विकास यात्रा का हिस्सा है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप दूसरों को कॉपी बिल्कुल नहीं करिए परीक्षा के अनुभव को ताकत बना लीजिए जो किया उसी पर विश्वास करके आगे बढ़िए।

उन्होंने आगे कहा कि युग बदलने से माध्यम बदलते रहते हैं लेकिन माध्यम समस्या नहीं है, मन समस्या है। हमें 21वीं सदी के अनुकूल अपनी सारी व्यवस्थाओं और सारी नीतियों को ढालना चाहिए। अगर हम अपने आपको इन्वॉल्व नहीं करेंगे, तो हम ठहर जाएंगे और पिछड़ जाएंगे।