माप तौल विभाग के वरिष्ठ इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एंटी करप्शन मेरठ यूनिट की टीम ने माप तौल विभाग के वरिष्ठ इंस्पेक्टर हरीश कुमार प्रजापति और ड्राइवर सोनू को 25 हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया...

पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एंटी करप्शन मेरठ यूनिट की टीम ने माप तौल विभाग के वरिष्ठ इंस्पेक्टर हरीश कुमार प्रजापति और ड्राइवर सोनू को 25 हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वतखोर मापतौल विभाग इंस्पेक्टर ने HP बालाजी फ्यूल्स के संचालक से सालाना वेरिफिकेशन के सर्टिफिकेट के नाम पर 25 हजार रुपयों की रिश्वत ली थी। एंटी करप्शन टीम लिखा पढ़ी करने के बाद मंडी थाने से रिश्वतखोर मापतौल विभाग के इंस्पेक्टर व ड्राइवर को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।

दरअसल नई मंडी थाना इलाके में मंगलवार की देर रात्रि एंटी करप्शन मेरठ यूनिट की टीम ने मापतौल विभाग के वरिष्ठ इंस्पेक्टर हरीश कुमार प्रजापति और उनके ड्राइवर सोनू को 25 हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

आपको बता दें HP बालाजी पेट्रोल पंप के संचालक आधार राघवंशी ने कुछ दिन पूर्व एंटी करप्शन मेरठ यूनिटीम को मापतौल विभाग के वरिष्ठ इंस्पेक्टर हरीश कुमार प्रजापति द्वारा सालाना पंप के वेरिफिकेशन के नाम पर 50 हजार रुपयों की रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत की। जिसके आधार पर एंटी करप्शन टीम ने शिकायतकर्ता को साथ लेकर मंगलवार की देर रात्रि 25 हजार रुपयों की रिश्वत देते हुए मापतौल विभाग के वरिष्ठ इंस्पेक्टर हरीश कुमार प्रजापति सहित उनके ड्राइवर सोनू को गिरफ्तार कर लिया। वही दोनों की रिश्वत लेने के दौरान गिरफ्तारी करने के बाद एंटी करप्शन टीम नई मंडी थाने पहुंची और दोनों रिश्वतखोर के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई।

Related Articles

Back to top button