राम लल्ला का अयोध्या लौटना विश्वास जगाता है…कश्मीरी पंडितों को भी मिलेगा अपना अवधपुरी..अनुपम खेर ने किया ट्वीट

उन्होंने कहा "श्री राम लला का अयोध्या लौटना यह विश्वास जगाता है, जिस किसी की भी अपनी एक अवधपुरी कहीं छूट गई है, वो एक रोज़ ज़रूर मिल जाएगी।

Ayodhya Ram Mandir:  अयोध्या में 22 में रामलला के स्वागत की तैयारियां जोरो पर है। सभी को उस पल का बेसब्री से इंतजार है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी खुशी जाहिर की।

अपने दादा जी का प्रतिनिधित्व करेंगे अनुपम खेर

अनुपम खेर ने कहा कि, “मैं 22 जनवरी को अयोध्या अपने पूर्वजों और ख़ासकर अपने दादा जी पंडित अमरनाथ जी का प्रतिनिधित्व करूँगा! ये सब राम मंदिर की स्थापना का सपना देखते थे! मेरे सभी कश्मीरी हिंदू भाई बहन आत्मिक रूप से मेरे साथ होंगे!”

कश्मीरी पंडितों में जगी आस

उन्होंने आगे लिखा कि, “श्री राम लल्ला का अयोध्या लौटना यह विश्वास जगाता है कि, जिस किसी की भी अपनी एक अवधपुरी कहीं छूट गई है, वो एक रोज़ ज़रूर मिल जाएगी। यह श्री राम का ही आशीर्वाद है कि मुझे इस ऐतिहासिक समारोह में सम्मिलित होने का, और आपसे यह खुशी बांटने का अवसर मिला है। मैं आप सब के लिये भी प्रार्थना करूँगा!
जय श्री राम!”

Related Articles

Back to top button