69000 शिक्षक भर्ती विवाद मामले में अनुप्रिया पटेल का बयान, कहा- “हमारी पार्टी आरक्षित अभ्यर्थियों के साथ मजबूती से खड़ी”

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि आरक्षित अभ्यर्थियों के हक की लड़ाई हम पहले के जैसे ही जारी रखेंगे।

69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट चयनित अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनावाई करते हुए हाई कोर्ट के फैसले पर अस्थाई रोक लगा दी है। जिस पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बयान दिया है। इस मामले में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले पर रोक लगाते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है। साथ ही मामले की अगली सुनावी में दोनों पक्षों से इस संबंध में अपनी-अपनी दलील पेश करने के लिए भी कहा है।

SC के निर्देश के बाद X पर किया पोस्ट

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि हमारी पार्टी अपना दल (S) इस मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। इतना ही नहीं उन्होंने यह कह दिया कि हमारी पार्टी का शुरूआत से ही यह मानना रहा है कि इस मामले में अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। इसकी पुष्टि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अभ्यर्थियों की नई सूची जारी करने का आदेश देकर कर दी थी। ऐसे में आरक्षित अभ्यर्थियों के साथ हम भी खड़े हैं।

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी न हों निराश

अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि आरक्षित अभ्यर्थियों के हक की लड़ाई हम पहले के जैसे ही जारी रखेंगे। साथ ही उन्हें अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए हर संभव कानूनी मदद देना भी जारी रखेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि यूपी सरकार को आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए आगे आना चाहिए। यूपी सरकार को ऐसे विकल्प को लागू करना चाहिए जिससे किसी भी पक्ष के साथ अन्याय न हो। साथ ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले का विस्तृत अध्ययन करने के लिए अस्थाई तौर पर रोक लगाई है। ऐसे में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी निराश न हों।

Related Articles

Back to top button