
मंगलवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान (AIBD) की 47वीं वार्षिक सभा का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने अपना संबोधन भी दिया. कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज की मुख्यधारा की मीडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा मुख्यधारा के मीडिया चैनल ही हैं.
उन्होंने कहा कि तथ्य और सच से ओत प्रोत पत्रकारिता ही वास्तविक पत्रकारिता है. इसमें तथ्यों की प्रस्तुति के साथ सच्चाई को दिखाते हुए सभी पक्षों को अपने विचार रखने के लिए मंच प्रदान किया जाता है. अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मूल विषय का ध्रुवीकरण करते हुए झूठी खबरें फैलाने और अपनी तथ्यहीन बातों को सिद्ध करने के लिए बेहद तेज आवाज में चिल्लाने वाले मेहमानों को आमंत्रित करना एक चैनल की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाता है.
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि चैनलों पर आने वाले गेस्ट, उनके विचार और दिखाये जाने वाले दृश्यों के संबंध में आपके फैसले दर्शकों की नजर में आपकी विश्वसनीयता को परिभाषित करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आपका शो देखने के लिए दर्शक एक मिनट के लिए रुक तो सकते हैं, लेकिन वह कभी भी आपके एंकर, आपके चैनल या ब्रांड पर समाचार की विश्वसनीयता पर भरोसा नहीं करेगा.
अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर मौजूद प्रसारकों से अपील की कि वे अपनी विषय वस्तु को सिर्फ साउंडबाइट्स के माध्यम से पेश न करें, बल्कि इसे स्वयं परिभाषित करते हुए मेहमानों और चैनल के लिए मानक शर्ते भी निर्धारित करें. AIBD के इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन, एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान के निदेशक फिलोमेना ज्ञानप्रगसम और सूचना-प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा भी उपस्थित थे.









