अपर्णा यादव ने राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला, बोली- बीजेपी एक परिवार और मैं उसका हिस्सा

अपर्णा बिष्ट यादव ने यूपी महिला आयोग में उपाध्यक्ष के पद पर ज्वाइन कर लिया है। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक भी मौजूद रही। नम्रता पाठक वर्ष 2007 से 2012 तक महिला आयोग की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। माना जा रहा है अपर्णा को ज्वाइनिंग के लिए मनाकर लाने में उनकी काफी भूमिका रही है।

सूत्रों की माने तो इस पद को लेकर अपर्णा बिष्ट यादव पिछले कई दिनों से नाराज चल यही थी। और वह सपा में वापस आना चाह रही थी। गृह मंत्री अमित शाह के आश्वासन और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के भरोसे के बाद अपर्णा यादव मानी है। उन्हें भविष्य में अहम जिम्मेदारियां मिलने का भरोसा दिया गया। जिसके बाद वह आज यूपी महिला आयोग में उपाध्यक्ष के पद पर ज्वाइन किया।

बीजेपी एक परिवार और मैं उसका हिस्सा हूँ : अपर्णा बिष्ट

यूपी राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के बाद अपर्णा यादव ने भारत समाचार से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे जो भी ज़िम्मेदारी दी गई है मैं उसको बख़ूबी निभाऊंगी महिलाओं के प्रति और क्या बेहतर हो सकता है इसपर में काम करूँगी। सीएम से भी मेरी मुलाक़ात हुई थी और मुझे लगता है कि मैं बीजेपी से किसी भी तरीक़े से नाराज़ नहीं हूँ और मुझे लगता है बीजेपी एक परिवार की तरह है और मैं उस परिवार का हिस्सा हूँ।

Related Articles

Back to top button