Apple का बड़ा प्लान: भारत में iPhone उत्पादन FY26 तक पहुँचेगा 40 अरब डॉलर के स्तर पर

CEO टिम कुक ने हाल ही में Q2 2025 के नतीजों की कॉल में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही से अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकांश iPhone भारत में बने होंगे।





भारत में बढ़ेगा iPhone निर्माण, अमेरिका की 80% मांग होगी पूरी
Apple Inc भारत में FY26 के अंत तक iPhone उत्पादन का मूल्य $40 बिलियन (करीब ₹3.3 लाख करोड़) तक पहुंचाने की तैयारी में है। इससे कंपनी अमेरिका की 80% मांग और भारत की 100% घरेलू मांग को यहीं से पूरा कर सकेगी। इस योजना से भारत, iPhone निर्माण में चीन के बाद सबसे बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।

अमेरिका से आयात शुल्क में राहत के बाद लिया गया निर्णय
यह रणनीति अमेरिका में प्रतिस्पर्धात्मक टैरिफ और स्थानीय निर्माण को बढ़ावा देने की नीति के अनुरूप है। CEO टिम कुक ने हाल ही में Q2 2025 के नतीजों की कॉल में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही से अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकांश iPhone भारत में बने होंगे

वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत की बड़ी भूमिका
इस कदम से भारत की भूमिका Apple की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी। देश में बढ़ते उत्पादन के चलते रोजगार, निर्यात और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के नए अवसर भी खुलेंगे।

Related Articles

Back to top button