कानपुर पुलिस की टीम हिंसा वाली जगह पेंचबाग पहुंची है, बेकनगंज,पेंचबाग के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में सुबूतों को इकठ्ठा करने का काम जारी है, पुलिस फॉरेंसिक टीम को लेकर हिंसाग्रस्त क्षेत्र में पहुंची है, आज सुबह से ही सुबूतों को इकठ्ठा करने की कवायद शुरु हुई है, फॉरेंसिक टीम ने पत्थर और गुम्मे को इकठ्ठा कर रही है, दीवालों पर मौजूद पत्थर के निशानों के फोटो भी खींचे जा रहे है.
विदेश से फंडिंग की आशंका
मुख्य साजिशकर्ता को विदेश से फंडिंग की आशंका है, हयात जफर हाशमी को विदेशी फंडिंग की आशंका , मामले में विदेशी फंडिंग के मिले है कई पुख्ता साक्ष्य, बैंकों से संबंधित खातों से लिया जा रहा ब्यौरा विदेशी फंडिंग को लेकर पड़ताल की जा रही है .
जारी हुए और नए पोस्टर
पुलिस ने 100 पत्थरबाजों के तैयार किए पोस्टर ,100 पत्थरबाजों के शिनाख्त के लिए पोस्टर तैयार, शिनाख्त के लिए चौराहों पर लगाए जाएंगे पोस्टर, पुलिस 40 लोगों के पोस्टर पहले ही जारी कर चुकी है.
बता दें कि 3 जून को कानपुर मे हिंसा का मामला सामने आया था जहाँ पर दो समुदाय आपस मे भीड़े थे और जमकर पत्थरबाजी हुई थी. गौरतलब है कि कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने 40 उपद्रवियों का पोस्टर जारी किया था, जिसमें हिंसा के दौरान उपद्रवी पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे थे, पुलिस ने 40 उपद्रवियों का पोस्टर जारी कर लोगों से सूचना देने की अपील की थी जिसमे 8 की पहचान कल की गई थी .