स्पेशल- अगर आप भी ट्रैफिक की समस्या से बहुत परेशान हो गए है…और बिल्कुल ऊब चुके है…घर से निकलने में भी सोचना पड़ रहा है कि निकले या नहीं…तो भारत समाचार की ये खबर आपको खुश कर सकती है.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसी भी शहर में सड़क और चौराहे पर आपको अगर बंपर ट्रैफिक दिख रहा है तो आप भारत समाचार की खास मुहिम से जुड़िए. चौराहे पर ट्रैफिक दिखे तो फौरन की उसकी फोटो क्लिक करके हमें भेजे.इसके तुरंत बाद आपकी ट्रैफिक की समस्या को सुलझा दिया जाएगा.
खासकर इस बात का विशेष ध्यान दें कि आप जो भी फोटो और वीडियो भेंजे उसपर जीपीएस इनबिल्ड लोकेशन होनी चाहिए.