सेना का एक हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया, रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 14 उच्च अधिकारी सवार थे। वही जानकारी के अनुसार हादसे के बाद तीन लोगों को बचाया जा चुका है।
बचाए गए तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें नीलगिरी जिले के अल वेलिंगटन छावनी अस्पताल ले जाया गया। सैन्य रिपोर्टों के अनुसार, जनरल रावत (सीडीएस) और उनकी पत्नी विमान में सवार थे। बताया जा रहा है कि तकनीकी इंजन फेल होने के बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।