INDvsSA: अर्शदीप सिंह के पास दिग्गज गेंदबाजों से आगे निकलने का मौका, दूसरे T20 मैच में बस करना होगा यह काम

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। 4 मैचों की सरीजी में भारत 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का दूसरा मैच आज, रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। 4 मैचों की सरीजी में भारत 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में भी अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए उतरेगी। वहीं इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक रिकॉर्ड बना सकते हैं।

अर्शदीप हासिल कर सकते हैं उपलब्धि

अर्शदीप सिंह टीम के लिए एक किफायती गेंदबाज हैं। वह दूसरे मुकाबले में भारत के लिए T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। इसके लिए वह सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। अगर वह इस मैच में 3 विकेट चटकाने में सफल रहते हैं तो वह भारत के कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे। दरअसल, अर्शदीप सिंह ने अभी तक कुल 57 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.28 के इकॉनमी से कुल 88 विकेट चटकाए हैं।

इन गेंदबाजों से आगे निकलेंगे अर्शदीप

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले में अगर अर्शदीप सिंह 3 विकेट निकालने में सफल होते हैं तो वह जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार से आगे निकल जाएंगे। बता दें भुवनेश्वर ने 87 T20I मुकाबले में कुल 90 विकेट चटकाए हैं। वहीं बुमराह ने 70 T20I मैचों में कुल 89 विकेट निकाले हैं।

T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

युजवेंद्र चहल- 96 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट
अर्शदीप सिंह- 88 विकेट
हार्दिक पांड्या- 87 विकेट

Related Articles

Back to top button