ICC WC : अर्शदीप सिंह ने अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी से तोड़ा दस साल पुराना रिकॉर्ड।

बुधवार को भारत और अमरीका के बीच हुए मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर में चार विकट गिराते हुए केवल 9 रन दिए. इसी के साथ उन्होंने एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

भारतीय दिग्गज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आजकल काफी फॉर्म में चल रहे है. रविवार को हुए भारत और पाकिस्तान मैच में भी अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी  करते हुए आखिरी ओवर में केवल 11 रन देते हुए भारत को विजय दिलाई थी. इसी बीच बुधवार को भारत और अमरीका का बीच हुए मैच में अपनी गेंदबाजी से अर्शदीप  ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. दरअसल अर्शदीप ने 4 ओवर में 4 विकट गिराते हुए केवल 9 रन दिए. इसी के साथ वह अब टी-20 वर्ल्ड कप के भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम पर था जहां पर 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे.

अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट गिराए जिसमें सयान जहांगीर और एंड्रीस गोस का विकट शामिल है. वहीं, बाकी दो ओवर में सिंह ने नितीश कुमार और हरमीत सिंह के विकट उड़ाए.

बुधवार को भारत ने अमेरिका के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेला जिसमें भारत ने अमेरिका की टीम को रौंदा. इसी के साथ भारत ने लगातार अपना तीसरा टी20 मैच जीतकर स्कोर टेबल में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है और इसी के साथ भारत की टीम ने सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है.

टीम ए का प्वाइंट्स टेबल –
भारत – 6 प्वाइंट
अमेरिका – 4 प्वाइंट
पाकिस्तान – 2 प्वाइंट
कनाडा – 2 प्वाइंट
आयरलैंड – 0 प्वाइंट

इसी के साथ, बता दें कि भारत का अगला मैच कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेला जाएगा. यह मैच रात आठ बजे फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में होने वाला है.

Related Articles

Back to top button