एआरटीओ ने अनफिट वाहनों पर की कार्रवाई, एंबुलेंस सहित 391 वाहनों को भेजा नोटिस…

अनफिट स्कूली वाहनों को लेकर आरटीओ विभाग काफी संजीदा नजर आ रहा है। ऐसे वाहनों को नोटिस भेजा जा रहा है जो अनफिट है और फिटनेस के लिए उन वाहनों को नोटिस भेजकर कार्यवाही की जा रही है। लगभग 391 अनफिट वाहनों को फिटनेस के लिए नोटिस भेजा गया था। जिसमें से अब लगभग ढाई सौ वाहन फिटनेस के लिए बचे हैं।

वही शहर में दौड़ रहे अन्य अनफिट वाहनों को लेकर भी परिवहन विभाग काफी संजीदा है। और लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस भी शहर में अवैध रूप से दौड़ रहे ई रिक्शा पर नकेल कसने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है। आरटीओ विभाग द्वारा फिटनेस को लेकर चलाए जा रहे अभियान के विषय में जानकारी देते हुए एआरटीओ छवि चौहान ने बताया कि आरटीओ द्वारा नोटिस दिया गया था कि जितनी भी अनफिट गाड़ियां हैं।

स्कूलों की उन सभी को हम लोगों ने नोटिस दिया है। एवं एंबुलेंस के इंस्पेक्शन के लिए भी कहा गया है। जो हमारे यात्री कर अधिकारी हैं उनको एवं जो हमारे रजिस्टर्ड एंबुलेंस हैं उसके नोटिस भेजे जाएं। उसके अलावा यहां से जितने अनफिट एंबुलेंस है उनके नोटिस भेजे जा रहे हैं।एंबुलेंस के चार केटेगरी में बांटा गया है। सीएमओ ऑफिस डिसाइड करता है कि वह किस कैटेगरी में एंबुलेंस है आदि।

करीब 391 अनफिट वाहनों की सूची हमारे पास आई थी। उन सभी को नोटिस दिया गया था। जिसमें से लगभग ढाई सौ के करीब गाड़ियां अनफिट रह गई हैं। उसमें कुछ गाड़ियां ऐसी है जो कंडम कंडीशन में है या फिर वह अपनी गाड़ियों की फिटनेस नहीं करा रहे हैं। य फिर लगभग दो-तीन साल से वह लगातार खड़ी हैं। वह उन गाड़ियों को ना सरेंडर कर रहे हैं ना फिटनेस करा रहे हैं। उन सभी गाड़ियों पर अब सस्पेंशन करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।

Related Articles

Back to top button