अरविंद केजरीवाल ने केसीआर से की मुलाकात, केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ मांगा समर्थन

अरविंद केजरीवाल ने केसीआर से आग्रह किया कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए अध्यादेश को पारित ना होने दिया जाए. इसके अलावा 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दल एक बार फिर एकजुट होने की कवायदों में जुटे हुए हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को तेलंगाना के सीएम और बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, सांसद राघव चड्ढा समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. हैदराबाद में दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान कई मुद्दों को लेकर अहम चर्चा हुई.

अरविंद केजरीवाल ने केसीआर से आग्रह किया कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए अध्यादेश को पारित ना होने दिया जाए. इसके अलावा 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दल एक बार फिर एकजुट होने की कवायदों में जुटे हुए हैं. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए अध्यादेश के बहाने अरविंद केजरीवाल भी विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.

केंद्र सरकार द्वारा लाया गया अध्यादेश दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार एलजी को सौंपने के संबंध में हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश किया था कि ये अधिकार दिल्ली सरकार को होगा जिसे पलटने के लिए केंद्र सरकार ने ये अध्यादेश लाया था. इस अध्यादेश को संसद में पस्त करने के लिए दिल्ली सरकार कोशिशों में जुटी हुई है. जिसके क्रम में शनिवार को केजरीवाल और केसीआर की मुलाकात हुई.

Related Articles

Back to top button