
लोकसभा चुनाव 2024 की पांचवें चरण का मतदान आज संपन्न हुआ. ऐसे में आज दिल्ली लोकसभा चुनाव का गजब नजारा रहा. पहली बार अरविंद केजरीवाल और पत्नी सुनीता केजरीवाल चुनावी रण में एक साथ दिखे. पत्नी सुनीता केजरीवाल 25 मई को झाड़ू पर वोट डालने के लिए अपील की.
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होनें तंज कसते हुए कहा है कि दिल्ली की फ्री शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी इसलिये मुझे जेल भेजा गया और भाजपा बंद करना चाहती. आपके बच्चों के लिए दिल्ली में अच्छे स्कूल बनवाये. ये मेरा क़सूर इसलिये मुझे डाला गया जेल.
केजरीवाल का कहना है, जेल में आप लोगों को याद करता था. जब भी मेरी पत्नी सुनीता मिलने आती थी, तो आपका हाल पूछता था और आपके लिये संदेश भेजता था. आगे सुनीता केजरीवाल ने जनता से अपील की पूरी पॉवर पीएम मोदी के पास है. पूरे देश में फ़्री बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य कर सकते है. लेकिन उन्हें रोकने है और दिल्ली में केजरीवाल के काम जेल जाना और आज़ाद रहना आपके हाथ में है. 25 मई को झाड़ू पर वोट डलोगे तो जेल नहीं जायेंगे.









