
दिल्ली- लोकसभा चुनाव के सारे चरणों का चुनावी रण खत्म हो चुका है. यूपी से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत को झोंक दिया था. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 जून को सरेंडर कर तिहाड़ जेल में जाने वाले है.बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सीएम केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत दी गई अवधि पूरी हो गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घर से निकलने से पहले माता पिता का आशीर्वाद लिया. घर में अपनी मां के पैर छुए.इसके बाद सीएम राजघाट के लिए निकल गए. पार्टी की तरफ से कहा गया कि ‘माता-पिता का आशीर्वाद लेकर वो चल पड़ा है लोकतंत्र बचाने.’

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्नॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीत केजरीवाल भी साथ में रहीं. मंदिर पहुंच सीएम केजरीवाल ने पूजा अर्चना की.

दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के राजघाट दौरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था.
दूसरी ओर मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरेंडर के मामले में कहा है कि हम सब भगत सिंह के अनुयायी हैं और जेल जाने से नहीं डरते हैं. साथ ही आतिशी ने सीएम केजरीवाल को प्रचार के लिए जमानत देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आभार भी जताया.









