177 दिन बाद जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने को लेकर काफी बातें और राजनीति चल रही थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने को लेकर काफी बातें और राजनीति चल रही थी। पक्ष-विपक्ष दोनों ही लंबे समय तक इस मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे। राजनीति भी खूब हो रही थी। लेकिन आज अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से 6 बजकर 27 मिनट पूरे 177 दिन बाद जेल से बाहर आ गए। केजरीवाल की रिहाई का आदेश तिहाड़ जेल पहले ही पहुंच चुका था। उनकी पत्नी,बेटी तिहाड़ जेल के बाहर मौजूद थे। बता दें की अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद से ही आप कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं। आप के कई नेता उनके बाहर आने को सत्य की जीत बता रहे हैं। मनीष सिसोदिया और सुनीता केजरीवाल ने मिठाईयां बांटकर खुशियां व्यक्त की है।

जेल से बाहर आने के बाद बोले केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा हुए हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों की दुआ से बाहर आया हूं। लाखों लोगों ने प्रार्थना की है। भगवान ने मेरा साथ दिया। जेल की सलाखें कमजोर नहीं कर पाई। मेरा हौंसला और ताकत 100 गुना बढ़ी। साजिश के बाद सत्य की जीत हुई है। मैं देशविरोधी ताकतों से लड़ता रहूंगा।

बता दें अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत दी गई है। जमानत की क्या शर्तें हैं ये भी जान लेते हैं-

-सरकारी फाइलों पर साइन नहीं कर सकते
-गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे
-दफ्तर नहीं जा सकते
-अपने ट्रायल को लेकर कोई सार्वजनिक बयान या टिप्पणी नहीं करेंगे।-किसी भी गवाह से किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे।-जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में होंगे पेश औज जांच में करेंगे सहयोग

Related Articles

Back to top button