अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, बोलें-BJP तानाशाही के दम पर बंद करना चाहती है फ्री सुविधाएं

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार भाजपा पर हमला बोल रहे है. ऐसे में उन्होनें बयान देते हुए कहा कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी भाजपा फ्री बिजली, शिक्षा, व स्वास्थ्य सुविधाएं बंद करना चाहती है.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार भाजपा पर हमला बोल रहे है. ऐसे में उन्होनें बयान देते हुए कहा कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी भाजपा फ्री बिजली, शिक्षा, व स्वास्थ्य सुविधाएं बंद करना चाहती है.

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा गृहमंत्री अमित शाह ने धमकी दी, “4 जून के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे और भगवंत मान मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे”. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के इस बयान पर सवाल पूछा है कि “कैसे गिरा देंगे, 92 सीटे है”.

ऐसे में देश के गृहमंत्री खुलकर बोल रहे हम तुम्हारे विधायक तोड़ देंगे व खरीद लेंगे, उनके पीछे ईडी और सीबीआई लगा देंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल बोले “पंजाबी दिल से बहुत बड़े होते है प्यार से मांगते तो एक दो सीट दे देते पर धमकी देंगे तो आपका पंजाब में घुसना मुश्किल कर देंगे”. भाजपा तानाशाही के दम पर पंजाब में भी बंद करना चाहती है फ्री बिजली, शिक्षा, व स्वास्थ्य सुविधाएं इसलिए गृहमंत्री अमित शाह खुलेमाम सरकार गिराने की धमकी दे रहे है.

Related Articles

Back to top button