
दिल्ली- कथित शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत समाप्त होगी. आज केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा था.
दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा था.कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े CBI मामले में भेजा था.
शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग जांच में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती वाली दिल्ली सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.बता दें कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 जून को जमानत दी थी. इसके खिलाफ ईडी अगले ही दिन हाईकोर्ट पहुंच गई थी. हाईकोर्ट ने उनकी रिहाई पर रोक लगा दी थी. इस समय सीएम दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.









