दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी के बीच अनबन के किस्से जगजाहिर हैं. आए दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल पर आरोप लगाते रहते हैं. अभी हाल ही सामने आये आबकारी घोटाले को लेकर भी दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल आमने-सामने थे.
इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को ट्वीट करके एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,”LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं. पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे. LG साहिब, थोड़ा chill करो. और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें.”
LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2022
पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे।
LG साहिब, थोड़ा chill करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एलजी वीके सक्सेना ने सीएम केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी के जरिए उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि केजरीवाल या फिर उनकी सरकार का कोई भी मंत्री गांधी जयंती के मौके पर राजघाट या विजय चौक नहीं गया.
एलजी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने बतौर मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल को तोड़ा. उन्होंने चिट्ठी में लिखा की गांधी और शास्त्री जयंती जैसे उपलक्ष्यों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों ने निमंत्रण दिल्ली के मुख्यमंत्री के तरफ से जाता है. और ऐसे में ना तो दिल्ली के मुख्यमंत्री और ना ही उनकी सरकार का कोई मंत्री विजय घाट अथवा राजघाट पहुंचा.
एलजी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़ा है. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के इस ट्वीट को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के इसी पत्र से जोड़कर देखा जा रहा है.