अरविंद केजरीवाल का ट्वीट हुआ हाईलाइट, अब MP में बीजेपी ने “आप” की राह क्यों पकड़ ली है ?        

अरविंद केजरीवाल अपने ट्वीट में लिखते है कि कांग्रेस के साथ-साथ BJP भी AAP के रास्ते पर है.कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी AAP के मैनिफेस्टो की नकल है.

दिल्ली- विपक्षी नेता मिशन 24 को पूरा सफल बनाने में लगे हुए है.इसलिए कोई नेता कहीं पर मीटिंग कर रहा है.तो कोई यात्राओं का दौर चला रहा है.बीते दिनों दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल,पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ राजधानी लखनऊ भी आई थे अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए. अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है.उनका ये ट्वीट काफी ज्यादा हाईलाइट हो रहा है.

अरविंद केजरीवाल अपने ट्वीट में लिखते है कि कांग्रेस के साथ-साथ BJP भी AAP के रास्ते पर है.कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी AAP के मैनिफेस्टो की नकल है.वहीं अब MP में बीजेपी ने “आप” की राह पकड़ ली है.

अच्छी बात है, जनता का भला होना ही चाहिए.वो भले का काम चाहे आप करे या फिर कोई और पार्टी. इससे फर्क नहीं पड़ता है बस जनता का काम होते रहना चाहिए.

Related Articles

Back to top button